Friday, November 11, 2016

Delhi Air Pollution

दोस्तों,
दिल्ली का प्रदुषण स्तर थोड़ा काम होता हुआ नजर तो आ रहा है लेकिन इसके परिणाम कितने हानिकारक हुए है शायद किसीको अंदाज नही है।
दिवाली के बाद और नजदीकी प्रदेशो में फसल जलने के बाद दिल्ली में हवा के प्रदुषण में काफी बढ़ोतरी दिखाई दी, जिससे की कई लोगो को बहोत परेशानी झेलनी पड़ी।
अभी तो थोड़ा स्तर काम लग रहा है लेकिन जो इससे लोग प्रभावित हुए है, उनको तो अब स्वास्थ की चिंता करनी पड़ेगी।  ऐसेमे आप अपने डॉक्टर से संपर्क करे, जब तक जरुरत न हो बाहर न निकले या फिर मास्क लगाकर घूमे, स्वास्थ संबधी किसी भी परेशानी को छोटा न समझे।

- प्रशांत 

No comments:

Popular Posts

Pages

पुनर्चक्रित प्लास्टिक की जहरीली सच्चाई का खुलासा

  प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट बन गया है, हमारे पर्यावरण में प्लास्टिक की सार्वभौमिक उपस्थिति से पारिस्थितिकी तंत्र और मानव स्वास्थ्य प...