Showing posts with label bactericidal. Show all posts
Showing posts with label bactericidal. Show all posts

Friday, August 5, 2016

आपके भी टूथपेस्ट में और हैंडवाश में हानिकारक केमिकल हो सकता है।

दोस्तों,
आपके भी टूथपेस्ट में और हैंडवाश में हानिकारक केमिकल हो सकता है।  
स्वास्थ ही धन की श्रंखला में आज मैं एक ऐसे केमिकल की बात करने जा रहा हूं, जो हमारे जीवन से सुबह होते ही जुड़ जाता है।  उसका नाम है ट्राइक्लोसैन (Triclosan)

Video

हम और आप टूथपेस्ट और हैंडवॉश का इस्तेमाल आमतौर पर रोजाना करते है। जिसमे से कुछ कंपनियां के प्रोडक्ट में इस केमिकल का इस्तेमाल होता है।

वैसे तो एक तरफ, यह केमिकल वैसे तो काम डोज में बैक्टीरियोस्टेटिक (bacteristatic) याने बैक्टीरिया (जीवाणु को) बढ़ने से रोकता है, और ज्यादा डोज में बैटरीसैडल (bactericidal) याने बैक्टीरिया (जीवाणु को) को मारता है।  और इसी वजह से इसका इस्तेमाल टूथपेस्ट और हैंडवॉश जैसे प्रोडक्ट में किया जाता है। 

लेकिन दूसरी तरफ इसके कई घातक प्रभाव भी हमारे शरीर पे पड़ते है।

जिसमे की,
 - Skin irritation (त्वचा पे प्रभाव)
 - Hormone Disruption (हार्मोन को हानि पहुचाना)
 - Interfere with muscle function (
मांसपेशी के कार्य में हस्तक्षेप)
 - Contribution to antibacterial resistance (
जीवाणुरोधी प्रतिरोध के क्षमता को रोकना)
 - Nervous system को हानि पहुचाना
 - Allergies and Asthama (एलर्जी और अस्थमा)
 - Altered Thyroid hormone metabolism (
थायराइड हार्मोन में बदलाव)
 
- Tumor development (
ट्यूमर का विकास करना)

अभी कुछ ही वक़्त पहले ही हमारी संस्था (www.toxicslink.org) ने एक अध्ययन (http://toxicslink.org/docs/Triclosan.pdf) किया जिसमे कुछ टूथपेस्ट (११ नमूने) (जिसमे कुछ (४) बच्चो के भी है) और कुछ हैंडवॉश (११ नमूने) के नमूनों को एक बड़ी प्रयोगशाला में टेस्ट किया जिसमे की २६ में से १७ नमूनों में इस ट्राइक्लोसैन (Triclosan) की कम अधिक मात्रा पायी गयी ।

हैंडवॉश के ११ में से १ और टूथपेस्ट के ११ में से ४ नमूनों में ट्राइक्लोसैन (Triclosan) की अधिक पायी है, जो की भारतीय मानक संसथान (Bureau of Indian Standard ) की तय मात्रा ३००० मिग्रा /किग्रा (पीपीएम) से भी अधिक है।

इस विषय में और अधिक अध्ययन करने की आवश्यकता है। 

फ़िलहाल तो जब भी आप बाजार से यह प्रोडक्ट खरीदते है, उसके कम्पोजीशन में ट्राइक्लोसैन (Triclosan) तो नहीं है ना ? ये जरूर देखे

आपका दोस्त
डॉ. प्रशांत राजनकर 

Popular Posts

Pages

पुनर्चक्रित प्लास्टिक की जहरीली सच्चाई का खुलासा

  प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट बन गया है, हमारे पर्यावरण में प्लास्टिक की सार्वभौमिक उपस्थिति से पारिस्थितिकी तंत्र और मानव स्वास्थ्य प...