Monday, December 19, 2016

ठण्ड में अपनी तबियत संभाले !!

दोस्तों नमस्कार,

इस साल फिर भी थोड़ी ठण्ड काम ही है, लेकिंग मौसम विभाग की माने और कुछ दिनों का मौसम देखे तो लाग रहा है की आनेवाले दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है।

क्या हम इसके लिए तैयार है, जवाब शायद हां भी हो सकता है या ना भी हो सकता है, क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी ठण्ड हो सकती है ये सोचकर तैयारी की हो लेकिन दिसंबर आधा चला गया लेकिन फिर भी ठण्ड कम है तो तो सुकून में है।
ऐसेमे,  अचानक ठण्ड बढ़ने से हमें परेशानिया हो सकती है, जिसमे कई तरह की बीमारिया भी हमे जकड सकती है जिसमे से एक जुकाम और गले की परेशानिया आम बात है।

दोस्तों यह बीमारिया भलेही आम है लेकिन अगर वक़्त पे हमने इसको संभाल नहीं तो यह हमे काफी समय तक परेशन कर सकती है, इससे बचने के कुछ सरल उपाय भी है,

  • जब लग रहा है ठण्ड बढ़ रही है तो अपने आप को जितना हो सके ढके रखे,
  • वुलन के कपडे पहने और समय मिले तो उसे धुप भी दिखाए (अगर हफ्ते दो हफ्ते में धोना मुश्किल है तो)
  • अगर कोई परेशानी नहीं है तो सॉक्स पहनकर सो सकते है 
  • मुह और कण ढककर सोने से भी शरीर में गर्माहट रहती है 
  • अगर महसूस हो की जुकाम शुरू हो गया है तो, सुबह उठते ही गर्म पानी के साथ नमक मिलके गरारे करे यह काफी असरदार तरीका मन जाता है। 
  • घर में विक्स या बाम रखे इसका इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है
  • गर्म पानी का स्टीम ( विक्स या बाम डालकर) का प्रयोग भी कर सकते है 
  • छोटे बच्चो को वुलन के कपडे पहनकर ही बहार भेजे 
  • जुकाम, गले की परेशानिया अगर ज्यादा दिनों तक रहे तो डॉक्टर की सलाह ले 
हैपी विंटर 

आपका दोस्त 
डॉ प्रशांत राजनकर 

No comments:

Popular Posts

Pages

पुनर्चक्रित प्लास्टिक की जहरीली सच्चाई का खुलासा

  प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट बन गया है, हमारे पर्यावरण में प्लास्टिक की सार्वभौमिक उपस्थिति से पारिस्थितिकी तंत्र और मानव स्वास्थ्य प...