Showing posts with label water. Show all posts
Showing posts with label water. Show all posts

Monday, June 24, 2019

बोतल वाली जिंदगी

"बोतल वाली जिंदगी" 
न दिया अगर तवज्जो पर्यावरण को,
तो जिंदगी, बोतलों में ही निकल जाएगी,
कभी शुद्ध हवा की तो कभी शुद्ध पानी की,
बोतलें हर घर नजर आएगी। 

यह कभी खुली थी आसमा में,
यह कभी भरा था धरती की गोद में।   
शुद्ध, शुद्ध, शुद्ध

ना कमी थी, ना चिंन्ता थी,  
अब तो दोनों ही है। 
और दोनों भी शुद्ध नहीं है।  

नहीं बचा कर रख पाए,
हम पर्यावरण का अभिमान। 
बस अपनी जरूरतों का ही रखा सारा ध्यान। 

अब समझ आया है, चुकाना है ऐहसान,
आओ मिलकर करे प्रयास,
बचाये पर्यावरण और प्राण। 
 - डॉ प्रशांत राजनकर 




--


Thank You and Regards- 
Dr. Prashant Rajankar, MSc. Ph.D.
Mob: +91-9650745900 I Skype 
– pnrajankar



Wednesday, March 22, 2017

WORLD WATER DAY

"When the well is dry, we know the worth of water" 
                                                                                                              -Benjamin Franklin. 22nd March  


Wish You all a Very Happy WORLD WATER DAY  


Food grows where Water flows

Wednesday, June 29, 2016

मख्खियां पहुँचाती है बीमारिया !!

दोस्तो,
मॉनसून आया है, थोड़ा सुकून तो लगता है।  

कुछ जगह हल्का फुल्का तो कुछ कुछ जगह काफी बारिश हुई है, इस बारिश के सीजन में हमे सेहत का कुछ ज्यादा ही खयाल रखना पड़ता है।  वो भी खासकर जब हम बाहर खाना खाते है|

थोड़ा सतर्क हो के बाहर की चीजों को खाना, जहां हम खाना या और चीज कहा रहे है, वहां की जगह साफ होनी चाहिए, और वह मख्खियां नहीं होनी चाहिए। इससे हम कुछ सामान्य बीमारियों से बच सकते है।  

इस सिजन कई कारणों से कई बीमारियाँ हो सकती है लेकिन जिसे देखकर भी हम नजर अंदाज करते है वो है मख्खियां।  

मख्खियां एक सामान्य स्त्रोत है जो बक्टेरिया को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है।  जो मखिया गन्दे कचरे पे या गंदी जगह पर बैठती है वही वहां के नजदीक खाने पे बैठती है, इसमें जो गन्दे कचरे या गंदी जगह पर जो हानिकारक  कीटाणु, जीवाणु, विषाणु या अन्य हानिकारक जीव वो मखियो के पैरो में चिपकते है और जब वो मख्खियां खाने पे बैठती है तो वही हानिकारक  कीटाणु, जीवाणु, विषाणु या अन्य हानिकारक जीव खाने में आ जाते है। 

नीचे दी गई लिंक पे आप और ज्यादा इंफॉर्मेशन पढ सकते है।  



You Tube

यह हानिकारक  कीटाणु, जीवाणु, विषाणु या अन्य हानिकारक जीव इतने सूक्ष्म होते है की खुली आंखों से देखना नामुमकिन है।  

भेल, पानीपुरी, चाट जैसी और भी कई चीजे है जिसमें अगर ऐसे हानिकारक सूक्ष्म जीव आ जाते है तो हमे डायरिया, पेट की बीमारिया, सर दर्द जैसी सामान्य पर तकलीफदेह बीमारिया  है।  खास कर बच्चों में इम्युनिटी कम होने के कारण उन्हें जल्द ही ऐसी बीमारिया हो जाती है।  

थोड़ी सी सावधानी से और समझदारी से हम इन बीमारियों से बच सकते है।  

धन्यवाद ,

डॉ प्रशांत राजनकर 





Popular Posts

Pages

पुनर्चक्रित प्लास्टिक की जहरीली सच्चाई का खुलासा

  प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट बन गया है, हमारे पर्यावरण में प्लास्टिक की सार्वभौमिक उपस्थिति से पारिस्थितिकी तंत्र और मानव स्वास्थ्य प...