दोस्तो,
अभी हाल ही में हमारी संस्था (www.toxicslink.org ) ने एक अधयन से ये पाया है की, छोटे बच्चों के लिए जो पानी के कप या बोतल जिसे हम सिप्पी कप या सिपर भी कहते है, वो बहोत ही हानिकारक है | क्यूंकि उसमे बीस-फिनोल-ए (BPA) नामक केमिकल पाया गया है |
यह एक इंडस्ट्रियल केमिकल है जो प्लास्टिक के उत्पाद बनाते वक़्त उसमे डालते है | सिप्पी कप के कुछ नमूने जो दिल्ली तथा पास के इलाके से लए गए थे और उन्हें एक अच्छी प्रयोगशाला में अध्यन किया तो पता चला की 13 में से 10 नमूनों में बीस-फिनोल-ए नामक हानिकारक केमिकल पाया गया | एक सैंपल में तो इस केमिकल की मात्रा बहोत ज्यादा पायी गई है |
कई ऐसे अध्ययनों से ये पता चला है की यह एक Endocrine Disruptor भी है, जो Endocrine प्रणाली को हानि पहुंचाता है और कैंसर कोशिकाओं को भी उत्तेजित करता है | ये बीस-फिनोल-ए , कम उम्र की बच्चियों के जल्दी यौवन होने (early puberty in a girl child) के साथ जुड़ा हुआ है |
अगर इस तरह का कोई भी बदलाव आप अपने बच्चे में देखते है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले
कुछ उपाय !!
आप अगर अपने बच्चों को इससे बचना चाहते है तो कांच की बोतल का इस्तेमाल कर सकते है. या फिर प्रोडक्ट को अच्छे से जांच पड़ताल के बाद ही अपने बच्चे के लिया इसका इस्तेमाल करे |
लगातार एक ही बोतल का इस्तेमाल न करे एवं इसे समय समय पे बदले |
पूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पे क्लिक करे
धन्यवाद
आपका
डॉ.प्रशांत राजनकर
No comments:
Post a Comment