Monday, August 29, 2016

ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों को कैंसर होने का खतरा

ट्रैफिक आज के समय में एक बड़ी समस्या बना हुआ है। लंबे ट्रैफिक जाम से गाड़ियों से निकलने वाले जहरीले धुएं स्वास्थ्य के लिए बेहद ही नुकसानदायक होते है। एक नए रिसर्च के मुताबिक, ट्रैफिक जाम में बार-बार फंसने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। जिसके कारण कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं।
इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी ऑफ सरे के भारतीय मूल के प्रशांत कुमार ने ट्रैफिक जाम पर किए गए रिसर्च में बताया है कि घंटों और लंबे ट्रैफिक जाम के कारण गाड़ियों से निकलने वाला धुआं शहरों के वातावरण को प्रदूषित कर कई प्रकार के जहरीले गैस बनाता है, जोकि कि घर में बैठे व्यक्ति की तुलना में ट्रैफिक में फंसे लोगों को कई गुना अधिक प्रभावित करता है।

इतना ही नहीं, प्रशांत ने अपने रिसर्च में बताया है कि ट्रैफिक जाम के दौरान कार में बैठे लोग अपने शीशे को नीचे करके बाहर की हवा न लें, बल्कि एसी से निकलने वाली हवा या फिर कार के अंदर की हवा को ही रिसर्कुलेट करते रहना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले कुछ अध्ययनों के मुताबिक आम ट्रैफिक के तुलना में घंटों और लंबे लगे हुए ट्रैफिक जाम में फंसे हुए लोगों को 29 गुना ज्यादा प्रभावित करता है।

हालांकि अक्टूबर 2013 में, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने यह जानकारी दे चुका है कि शहरों में घंटों और लंबे ट्रैफिक जाम से गाड़ियों से निकलने वाला धुआं जहरीला होता है। सांस लेते वक्त यदि यह धुआं हमारे फेफड़ों में जाए तो कैंसर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना हो सकती है।
Source - http://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/live-hindustan-epaper-livehindu/traiphik-jam-me-phanse-logo-ko-kainsar-hone-ka-khatara-riport-newsid-57228027

No comments:

Popular Posts

Pages

पुनर्चक्रित प्लास्टिक की जहरीली सच्चाई का खुलासा

  प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट बन गया है, हमारे पर्यावरण में प्लास्टिक की सार्वभौमिक उपस्थिति से पारिस्थितिकी तंत्र और मानव स्वास्थ्य प...